Kumaon Cricket Academy Defeats Haldwani Cricket Club by 316 Runs in U19 District League कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने 316 रन से जीता मैच, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsKumaon Cricket Academy Defeats Haldwani Cricket Club by 316 Runs in U19 District League

कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने 316 रन से जीता मैच

हल्द्वानी में हुई अंडर-19 जिला लीग में कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब को 316 रन से हराया। कुमाऊं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 368 रन बनाए, जिसमें हर्षित गहतोड़ी ने 110 रन बनाये। जवाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 21 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने 316 रन से जीता मैच

हल्द्वानी, संवाददाता। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजित अंडर-19 जिला लीग के मुकाबले में कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब को 316 रन के विशाल अंतर से हराया। जीएनजी मैदान में सोमवार को खेले गए इस मैच में कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने कप्तान मनमोहन भंडारी के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 368 रन बनाए। हर्षित गहतोड़ी ने 15 चौकों व 1 छक्के की मदद से 110 रन ठोके। गर्वित ने 53, अमित ने 58 रन की पारी खेली। हल्द्वानी क्रिकेटर्स की ओर से स्वयं अरोरा ने 3 और वंश रावत ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में हल्द्वानी की पूरी टीम 52 रन पर ढेर हो गई। कुमाऊं के पीयूष जोशी ने 5 विकेट झटके। अंपायर विजय आर्या और हिमांशु चतुर्वेदी, स्कोरर नीरज पनेरू रहे। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, नरेंद्र अधिकारी, निशांत मेहता, किशोर गहतोड़ी, हरप्रीत कंबोज, प्रियंका दानू, आनंद बिष्ट, मनोज भट्ट, प्रकाश पटवाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।