Kumaon Pool Campus Drive on May 7 11 Companies to Offer Job Opportunities सात मई को होगा पूल कैंपस ड्राइव, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsKumaon Pool Campus Drive on May 7 11 Companies to Offer Job Opportunities

सात मई को होगा पूल कैंपस ड्राइव

हल्द्वानी में एमआईईटी कुमाऊं द्वारा 7 मई को पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। 11 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। यह अवसर बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीटेक और अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए है। 200 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 5 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
सात मई को होगा पूल कैंपस ड्राइव

हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊं में पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन सात मई को होगा, जिसमें 11 से अधिक नामचीन कंपनियां मौजूद रहेंगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कुमाऊं क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर से जोड़ना है। एमआईईटी के कुमाऊं एमडी डॉ.बीएस बिष्ट ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव में बीबीए, बीसीए, बीकॉम, पॉलिटेक्निक, बीएससी, बीटेक, बी-फार्मा, डी-फार्मा, एमकॉम, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों के छात्र भाग ले सकेंगे। यह अवसर स्नातक, परास्नातक एवं एडवांस डिप्लोमा स्तर के विद्यार्थियों के लिए खुला है। चयन आईटी, मैनेजमेंट, कस्टमर सर्विस, मार्केटिंग, सेल्स और ऑपरेशन्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में होगा। अब तक 200 से अधिक छात्र विभिन्न संस्थानों से ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं।

अनुमान है कि अंतिम दिन तक यह संख्या 500 तक पहुंच सकती है। इस कैंपस ड्राइव में पॉल कॉलेज हल्द्वानी, डीएमएस भीमताल, डीएसबी कैंपस नैनीताल, एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर, बीआईएएस भीमताल, सूरजमल विश्वविद्यालय सहित 20 से अधिक शिक्षण संस्थानों के छात्र हिस्सा लेंगे। इच्छुक छात्र https://anilprojects.cfd/miet-placement/ लिंक पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। यहां कॉलेज के निदेशक डॉ.तरुण कुमार सक्सेना, टीपीओ आयुषी उपाध्याय, सहायक प्राध्यापक श्रद्धा, डॉ.वत्सल्य शर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।