कुमाऊं में रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्रीगण भटकने को तैयार रहें
हल्द्वानी में चारधाम यात्रा के लिए कुमाऊं से 66 रोडवेज बसों को भेजा जाएगा। पिथौरागढ़ डिपो से 15 बसें भेजी जाएंगी, जिससे कुमाऊं के रोडवेज डिपो में पहले से ही बसों का संकट बढ़ेगा। नई बसें चारधाम यात्रा...

हल्द्वानी। चारधाम यात्रा में कुमाऊं से 66 रोडवेज बसों को भेजा जाना है। पिथौरागढ़ डिपो से 15 बसों को भेजा जाएगा। ऐसे में पहले से बसों का संकट झेल रहे कुमाऊं के रोडवेज डिपो पर्यटक सीजन में फजीहत झेलेंगे। परिवहन मुख्यालय ने कुमाऊं के रोडवेज अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिसमें चारधाम यात्रा के लिए कुमाऊं के दो मंडल नैनीताल से 45 और टनकपुर से 21 बसें तैयार रखने को कहा है। ये बसें ऋषिकेश डिपो पहुंचकर वहां के परिवहन निगम के अधिकारियों के हवाले की जाएंगी। जिसके बाद अधिकारी चारधाम रूट में यात्रियों की संख्या के हिसाब से इन्हें भेजेंगे। मामले में महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने कुमाऊं में तैनात सभी सहायक महाप्रबंधक को पत्र जारी कर बसों को तकनीक व भौतिक दृष्टि से ठीक कर ग्रीन कार्ड बनाने की कार्रवाई करने को कहा है।
पहाड़ी रूट होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित
पर्वतीय डिपो को इस बार कुछ नई बसें मिली हैं। सूत्रों के अनुसार इन सभी नई बसों को चारधाम यात्रा में भेजा जाएगा। जिसके चलते पहाड़ में कई रूटों की बसों को बंद करना पड़ेगा। जिसका सीधा असर पर्वतीय इलाकों के यात्रियों की जेब पर पड़ेगा।
पर्यटक सीजन में यात्री झेलेंगे फजीहत
कुमाऊं में अप्रैल के बाद से पर्यटक सीजन शुरू हो जाता है। अलग-अलग राज्यों के पर्यटक बसों से कुमाऊं के विभिन्न स्थानों को जाते हैं। इसके अलावा मेट्रो सिटी में रहने वाले कुमाऊं भर के लोग बच्चों की छुट्टी होने के चलते घरों को भी आते हैं। जिसके चलते यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। ऐसे में बसों की संख्या कम होने से यात्रियों की फजीहत तो होगी ही वहीं रोडवेज प्रबंधन को परेशानी झेलने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी होगा।
इन डिपों से जाएंगीं बसें
पिथौरागढ़ डिपो- 15
रानीखेत- 8
रामनगर- 8
बागेश्वर-8
अल्मोड़ा-6
लोहाघाट- 6
भवाली -5
टनकपुर -4
काठगोदाम- 4
हल्द्वानी-2
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।