Lions Club Haldwani Green City Hosts Award Ceremony with Lucky Draw and Cultural Programs लायंस क्लब ग्रीन सिटी मनाया सम्मान समारोह , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsLions Club Haldwani Green City Hosts Award Ceremony with Lucky Draw and Cultural Programs

लायंस क्लब ग्रीन सिटी मनाया सम्मान समारोह

- राष्ट्रभक्ति फिल्म, लकी ड्रा, उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 27 April 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
लायंस क्लब ग्रीन सिटी मनाया सम्मान समारोह

हल्द्वानी,संवाददाता। लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी ने शनिवार को नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया। क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत न्यू लक्ष्मी मल्टीप्लेक्स में सामूहिक सिनेमा के तहत फिल्म जाट के विशेष शो से हुई, जिसमें लगभग सौ परिवारों ने भाग लिया। इसके बाद कार्यक्रम में सम्मान समारोह, लकी ड्रॉ व ‘तोल-मोल के बोल जैसे रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम लाइन लेडी अनीता अग्रवाल, सचिव निशुल अग्रवाल व मुकेश गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। लकी ड्रॉ में राखी विशाल अग्रवाल, प्रेक्षा अभिनव बिश्नोई, इला अंकुर गुप्ता, विजय राजीव श्रीवास्तव, हिना पवन कुमार गुप्ता विजयी रहे। शिल्पी अतिन अग्रवाल, ज्योति मधुकर श्रोतिय, निधि निशुल अग्रवाल, रूपाली मुकेश गुप्ता, रचना मुकेश अग्रवाल, डॉ. मोनिका व डॉ. अभिषेक मित्तल को शिक्षा, साहित्य, संस्कृत सेवा व सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए 'लायंस सम्मान 2025' से नवाजा गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विजय श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अनुज कांत, प्रदीप, अनीता, अंशील वर्मा, स्नेहा अग्रवाल, अक्षत सांविका, पंकज अग्रवाल, आशीष जैन, विजय शर्मा, परमेंद्र मित्र, संजय गर्ग, प्रिया पंकज अग्रवाल, अशोक साधना जैन, रागिनी मोहित गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, निशुल अग्रवाल व डॉ. अनुज अग्रवाल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।