अस्पताल से भागा मरीज और रोडवेज के पास मिली लाश
यूएस नगर निवासी युवक 18 अप्रैल को एसटीएच में हुआ था भर्ती 19 को तीमारदार

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। एसटीएच से बीते दिनों एक बीमार युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। तीसरे दिन युवक की लाश हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर मिली। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात में लाश को मोर्चरी में रख दिया। गुरुवार को शिनाख्त होने के बाद परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया। यूएस नगर के धरमपुर छतरपुर निवासी प्रहलाद कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका 36 साल का बेटा राहुल कुमार मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। 18 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर बेटे को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया। बताया कि 19 अप्रैल को वह किसी काम से अपने जानने वालों से मिलने गए थे। कुछ देर बाद वापिस लौटे तो राहुल वार्ड में नहीं था। कई जगह तलाशने के बाद उसका कहीं पता नहीं चला। इस बीच गुरुवार को उन्हें पुलिस ने फोन पर बेटे के मृत अवस्था में मिलने की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।