Ramgarh Resorts Fined for Violations Pollution Control Board Takes Action रामनगर के तीन रिजॉर्ट पर जुर्माने की कार्रवाई होगी, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRamgarh Resorts Fined for Violations Pollution Control Board Takes Action

रामनगर के तीन रिजॉर्ट पर जुर्माने की कार्रवाई होगी

रामनगर के तीन रिजॉर्ट को अनियमितताओं और मानकों का उल्लंघन करने पर मार्च में नोटिस दिया गया था। जवाब न देने पर जुर्माना लगाया जा रहा है, जो प्रतिदिन 2 हजार रुपये होगा। आरोप है कि ये रिजॉर्ट पर्यावरण को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 8 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
रामनगर के तीन रिजॉर्ट पर जुर्माने की कार्रवाई होगी

हल्द्वानी। रामनगर के तीन रिजॉर्ट को अनियमितताओं और मानकों का उल्लंघन करने पर मार्च में नोटिस दिया गया था। लेकिन अब तक जवाब नहीं देने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। जुर्माने की राशि तय की जा रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि नोटिस जारी होने के बाद से प्रतिदिन के हिसाब से 2 हजार रुपये पेनाल्टी लगाई जाएगी। रामनगर, ढिकुली रेंज और बैलपड़ाव के तीन रिजॉर्ट की मार्च में शिकायत मिली थी। इन पर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने, गंदगी फैलाने और फेंकी गई सामग्री से गंदगी का अंबार लगाने का आरोप था। जिस कारण लोगों का जीना दूभर होने लगा। शिकायत के बाद मार्च में विभागीय अफसरों ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की थी। रिपोर्ट के आधार पर तीनों को नोटिस जारी जवाब मांगा गया था। लेकिन नोटिस का तीनों ने जवाब नहीं दिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि पेनाल्टी तय की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।