Roadway Bus Drivers in Haldwani Face Stress Due to Parking Shortage दिल्ली रूट पर चल रहे चालक-परिचालक की नींद हराम, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRoadway Bus Drivers in Haldwani Face Stress Due to Parking Shortage

दिल्ली रूट पर चल रहे चालक-परिचालक की नींद हराम

हल्द्वानी में दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों के चालक और परिचालक पार्किंग की कमी के कारण तनाव में हैं। पहले वे विनोद नगर में आराम कर लेते थे, लेकिन अब वहां पार्किंग की अनुमति नहीं है। इससे उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 23 April 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली रूट पर चल रहे चालक-परिचालक की नींद हराम

हल्द्वानी। दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों के चालक और परिचालक पार्किंग की कमी के कारण तनाव में हैं। इससे उनकी दिनचर्या और रात की नींद प्रभावित हो रही है। ऐसे में दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। चालकों ने बताया कि पहले वे विनोद नगर में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की पार्किंग में बसें खड़ी कर दो-तीन घंटे आराम कर लेते थे। इसके बाद तरोताजा होकर आनंद विहार पहुंचकर वापसी की सवारियां लेते थे। अब विनोद नगर में पार्किंग की अनुमति नहीं मिल रही, क्योंकि डीटीसी ने अपनी बसों के लिए जगह आरक्षित कर ली है। परिचालकों के अनुसार, हल्द्वानी, काठगोदाम, रुद्रपुर जैसे डिपो से दिल्ली जाने वाली बसों को आनंद विहार में आधे घंटे से ज्यादा रुकने की अनुमति नहीं है, ताकि आईएसबीटी में जाम न लगे। मंगलवार को भी चालक-परिचालकों को मजबूरी में बसें आनंद विहार के पास दूसरी पार्किंग में ले जानी पड़ीं। वहां दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि चोरी या अन्य घटनाओं की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी। नतीजतन, चालक-परिचालक आराम करने के बजाय बसों की निगरानी में जुट गए। रोडवेज कर्मचारियों ने इस समस्या की जानकारी अपने अधिकारियों को दे दी है। कर्मचारियों का कहना है कि पार्किंग की व्यवस्था न होने से उनकी सेहत और कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ रहा है। एआरएम हल्द्वानी संजय पांडे ने बताया कि मामले में जीएम (संचालन) पवन मेहरा ने एआरएम (आईएसबीटी) को मामले का उचित हल निकालने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।