गौला के रिजर्व वन क्षेत्र को तीन दिन में खाली कराएं
हल्द्वानी में, एसडीएम राहुल शाह ने गौला नदी की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध निर्माण को तीन दिन में खाली...

हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता गौला नदी की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को एसडीएम राहुल शाह ने वन विभाग के अधिकारियों के क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया गया। उन्होंने गौला के किनारे अवैध रूप से घर बनाकर रह रहे लोगों को निर्देश दिए कि वह तीन दिन में अतिक्रमण खाली कर लें। इसके बाद प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र व नदी के किनारे कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है। सीवेज का अवैध रूप से निर्वहन किया जा रहा है। इस पर एसडीएम शाह ने वन विभाग को तत्काल चालान करने व दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर वन विभाग की ओर से मुनादी कर लोगों से अतिक्रमण खाली करने को कहा गया। टीम ने अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई के लिए दस्तावेज तैयार किए। एसडीएम शाह ने कहा कि गौला नदी रिजर्व फॉरेस्ट भूमि संरक्षित क्षेत्र है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण, प्रदूषण या पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है। प्रशासन व वन विभाग जल्द ही क्षेत्र से अवैध निर्माण को हटाकर पारिस्थितिक संतुलन के लिए कार्रवाई करेगा। तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कुलदीप पांडेय समेत वन विभाग के अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।