लक्ष स्कूल में समर कैंप का आगाज
हल्द्वानी के लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का उद्घाटन किया गया। पहले दिन बच्चों के लिए डांस, म्यूजिक, पेंटिंग, जुंबा डांस जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रधानाचार्या ने कहा कि बच्चे छुट्टियों में...

हल्द्वानी। लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक मोहित शर्मा, प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने किया। पहले दिन बच्चों के लिए डांस, म्यूजिक, पेंटिंग, मिड-ब्रेन एक्टिवेशन, जुंबा डांस जैसी रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही परंपरागत शिक्षा भी प्रदान की गई। प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने कहा कि छुट्टियों के दौरान बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ नए हुनर भी सीख सकें। अंजलि निगल्टिया, दीक्षा बिष्ट, आशा, कविता, नीलम मेहरा, कंचन परिहार, हेमा दानू, शालू, मनीषा, सीमा पांडे, मंजुला कार्की, ज्योति रानी, सपना, प्रभा राना, पल्लवी पांडे, पायल पांडे, अवंतिका, विकास चौहान, योगेश रौतेला मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।