Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTourist Rescued After Falling into Nainital Lake While Taking Selfie
सेल्फी लेने के चक्कर में झील में गिरी महिला पर्यटक
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक महिला पर्यटक सेल्फी लेते समय नैनीझील में गिर गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे बचाया। प्रयागराज की निवासी महिला को झील से बाहर निकालकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 8 April 2025 01:16 PM

नैनीताल : मल्लीताल क्षेत्र के बोट स्टैंड के पास बीते मंगलवार की देर रात एक महिला पर्यटक सेल्फी लेने के चक्कर में नैनीझील में गिर गई| मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाया| प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) निवासी एक महिला सेल्फी लेने के दौरान रैलिंग से पैर फिसलने के कारण झील में गिर गई, तो पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार और आईआरबी कांस्टेबल मनोहर सिंह के साथ ही चीता मोबाइल की टीम ने नाविकों की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला।उसे तुरंत बीडी पांडे चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका उपचार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।