Drug Bust 275 Injections and 380 Tablets Seized in Kichha Arrest नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाई और तीस हजार रुपये संग आरोपी पकड़ा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDrug Bust 275 Injections and 380 Tablets Seized in Kichha Arrest

नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाई और तीस हजार रुपये संग आरोपी पकड़ा

किच्छा में एएनटीएफ और स्थानीय पुलिस ने नशे के लिए 275 इंजेक्शन, 380 टेबलेट और 30,000 रुपये नगद के साथ एक आरोपी सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि उसने नशे के सामान गाजियाबाद से मंगवाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 8 April 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाई और तीस हजार रुपये संग आरोपी पकड़ा

किच्छा, संवाददाता एएनटीएफ और स्थानीय पुलिस ने नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले 275 इंजेक्शन, 380 टेबलेट व तीस हजार रुपये नगद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।

बीते सोमवार रात्रि एसआई हेमचंद्र तिवारी पुलिस कर्मियो के साथ लालपुर में गश्त कर रहे थे। जबकि एएनटीएफ की टीम मेहराया रोड पर कच्ची शराब की शिकायत पर वाहन चैंकिग कर रही थी। इस दौरान टीम को एक व्यक्ति कंधे पर बैग लटकाए हुए आते हुए दिखाई दिया। पुलिस को देखकर व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। टीम ने शक होने पर उसे पकड़ लिया। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली 380 टेबलेट, 275 इंजेक्शन, तीस हजार रुपये नगद और एक मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी बरामद इंजेक्शन व टेबलेट के वैध कागजात दिखाने में नाकामयाब रहा। आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी बंडिया भट्टा रेलवे क्रासिंग वार्ड 5 किच्छा बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। उसने नशे की गोलियां और इन्जेक्शन गाजियाबाद से मंगवाए है। वह लालपुर, किच्छा और रुद्रपुर में नशे के आदी लोगों को फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाता था। एसआई हेमचंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएनटीएफ की टीम में हेका. भुवन चन्द्र पाण्डेय, का. हरीश गोस्वामी और विनोद खत्री रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।