8 month old boy died after swallowing balloon while playing in Shivpuri Madhya Pradesh गुब्बारा बन गया मासूम का काल, खेल-खेल में गई जान, MP में हैरान करने वाली घटना, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़8 month old boy died after swallowing balloon while playing in Shivpuri Madhya Pradesh

गुब्बारा बन गया मासूम का काल, खेल-खेल में गई जान, MP में हैरान करने वाली घटना

गुब्बारोंं से खेलना सभी बच्चों को अच्छा लगता है, लेकिन क्या कभी सोचा है गुब्बारा ही बच्चे की मौत की वजह बन सकता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है, जहां गुब्बारे ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरीTue, 8 April 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
गुब्बारा बन गया मासूम का काल, खेल-खेल में गई जान, MP में हैरान करने वाली घटना

अगर आपके बच्चे भी गुब्बारे से खेलते हैं तो अब सावधान रहें। वैसे तो गुब्बारोंं से खेलना सभी बच्चों को अच्छा लगता है। मां-बाप भी बड़े चाव से अपने बच्चों को गुब्बारे दिलाते हैं। लेकिन क्या कभी सोचा है गुब्बारा ही बच्चे की मौत की वजह बन सकता है। ऐसा ही एक हैरान और परेशान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है, जहां गुब्बारे ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली।

शिवपुरी शहर में शहर में 8 माह के एक मासूम बालक की सांस नली में बैलून फंसने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे ने खेलते-खेलते एक गुब्बारा निगल लिया। सांस लेने में दिक्कत होने और समय पर सही इलाज नहीं मिलने से बच्चे की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, नया बस स्टैंड क्षेत्र में रहने वाले संजय सोनी के छोटे बेटे 8 माह के बेटे धनु सोनी ने सोमवार को खेल-खेल में एक गुब्बारा निगल लिया था। परिजन तुरंत उसे लेकर दो निजी अस्पतालों में पहुंचे, लेकिन वहां उसे सही इलाज नहीं मिला। इसके बाद वह बच्चे को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। उन्होंने बच्चे की सांस नली से फंसे गुब्बारे को निकाल लिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। लंबे समय तक ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण बच्चे की मौत हो गई। मासूम की मौत से पूरा परिवार टूट गया है।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. डी. परमहंस ने बताया कि बच्चे को काफी देर से लाया गया था। अगर उसे समय पर लाया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

आपको बता दें, यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें मासूम बच्चे छोटे सिक्के या फिर बैलून जैसी चीजें अपने मुंह में दबा लेते हैं और वह धीरे-धीरे गले में फंस जाती हैं। ऐसी स्थिति में तत्काल डॉक्टर के पास जाना चाहिए, क्योंकि जब गले में कोई चीज फंसती है तो वो सांस नली को प्रभावित करती है और इस दौरान सांस रुक जाती है। इसके कारण मौत भी हो सकती है और ऐसा ही शिवपुरी के इस मासूम के साथ देखने को मिला है।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।