Vasant Vijayanand Giri Maharaj Delivers Teachings on Guru s Importance at Shri Devi Bhagwat Mahapuran Katha Yagya Festival ‘गुरु को हृदय में रखें, तभी खुलेगा जीवन का द्वार , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsVasant Vijayanand Giri Maharaj Delivers Teachings on Guru s Importance at Shri Devi Bhagwat Mahapuran Katha Yagya Festival

‘गुरु को हृदय में रखें, तभी खुलेगा जीवन का द्वार

हल्द्वानी में चल रहे श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ महोत्सव में वसंत विजयानंद गिरी महाराज ने गुरु महिमा पर प्रवचन दिए। उन्होंने बताया कि गुरु को जीवन में सर्वोच्च स्थान देना चाहिए। महिलाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 10 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
 ‘गुरु को हृदय में रखें, तभी खुलेगा जीवन का द्वार

हल्द्वानी, संवाददाता। एमबी मैदान में चल रहे श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ महोत्सव में गुरुवार को वसंत विजयानंद गिरी महाराज ने गुरु महिमा पर प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि गुरु श्रद्धा से भी ऊंचे हैं। देव, धर्म और गुरु को जीवन में प्रथम स्थान देना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को पारिवारिक जीवन में संतुलन और सुख के आध्यात्मिक सूत्र बताए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के प्रेसिडेंट ट्री मैन अतुल मेहरोत्रा एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल रहे। अतुल मेहरोत्रा ने सभी श्रद्धालुओं को निःशुल्क पौधे भी वितरित किए। महोत्सव का संयोजन कर रहे श्रीपार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम तमिलनाडु के हल्द्वानी चैप्टर के प्रमुख हेमंत पांडे ने मंच पर सभी अतिथियों का सत्कार किया। आयोजन में दिनेश पांडे, प्रमोद पांडे, पंकज पांडे, नरेश साजवानी, विजय चौधरी, महेश खुल्बे, डॉ. मंजुल कांडपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।