दमुवाढूंगा का महिलाओं ने प्राधिकरण दफ्तर घेरा
हल्द्वानी के दमुवाढूंगा की महिलाएं मंगलवार को विकास प्राधिकरण के दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने जेसीबी द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त करने का विरोध किया, क्योंकि गांव को राजस्व गांव घोषित करने...

हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता दमुवाढूंगा की महिलाएं मंगलवार को बड़़ी संख्या में विकास प्राधिकरण के दफ्तर पर आ धमकी। इस दौरान उन्होंने सोमवार को बगैर किसी सूचना के गांव में जेसीबी लेकर अतिक्रमण ध्वस्त करने पहुंची प्राधिकरण की टीम का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि शासन में दमुवाढूंगा को राजस्व गांव घोषित करने की कार्यवाही गतिमान है। जब तक दमुवाढूंगा राजस्व गांव घोषित नहीं हो जाता तब तक गांव में किसी भी तरह की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए।
विकास प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण की सूचना पर सोमवार को जेसीबी लेकर दमुवाढूंगा गांव पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने एक ग्रामीण से बनाई गई चाहरदीवारी को तोड़ने को कहा, लेकिन ग्रामीण ने बताया कि यह चाहरदीवारी पहले से बनी हुई है। इसमें किसी तरह के नया निर्माण नहीं किया गया है। इस दौरान प्राधिकरण की टीम को ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़़ा। जिसके बाद टीम बगैर कार्रवाई के वापस लौट आई। मंगलवार को इसके विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण प्राधिकरण दफ्तर पर आ धमके। महिलाएं दफ्तर के बाहर बैठ गईं। ग्रामीणों ने प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी को बताया कि दमुवाढूंगा को राजस्व गांव घोषित करने की प्रक्रिया शासन में गतिमान है। बावजूद इसके प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी अतिक्रमण के नाम पर ग्रामीणों को परेशान करते रहते हैं। उन्होंने शासन स्तर पर दमुवाढूंगा को राजस्व गांव घोषित होने तक कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गांव में कोई भी निर्माण व अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है। संयुक्त सचिव वाजपेयी ने अवैध निर्माण कार्य नहीं होंगे तो प्राधिकरण की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके महिलाएं दफ्तर के बाहर से हटीं। घेराव करने वालों में पुष्पा देवी, अनीता देवी, नन्दी देवी, बीना देवी, अनीता सिलकोटी, उमा देवी, विद्या देवी, जानकी देवी, दिव्या देवी, रश्मि, प्रेमा, भगवती देवी, शारदा देवी, आनंदी देवी, मालती देवी, हरीश लाल, शिव गणेश, अश्विनी, भुवन चन्द्र, गणेश, कैलाश चन्द्र, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।