आचिवर्स होम पब्लिक स्कूल में शिक्षाविद् दिवस समारोह, मेधावी छात्र हुए सम्मानित
हरिद्वार,संवाददाता। आचिवर्स होम पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षाविद् दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों को शैक्ष

हरिद्वार, संवाददाता। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षाविद् दिवस समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। निदेशक सचिन अहलूवालिया, नितिन अहलूवालिया, संयुक्त निदेशक सिद्धार्थ अहलूवालिया और प्रिंसिपल ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शैक्षिक सत्र 2024-25 के कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रमाण पत्र, बैज और प्रतीक चिह्न प्रदान दिए गए। समारोह में कक्षा 10 की टॉपर दिव्यांशी दयाल और कक्षा 12 की टॉपर निष्ठा सक्सेना को भी सम्मानित किया गया। उन्हें 11,000 रुपये नगद दिए गए। प्रिंसिपल ने छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।