घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
हरिद्वार के बढेड़ी राजपूताना में दो सगे भाईयों पर घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने परिवार को बंधक बना लिया...

हरिद्वार, संवाददाता। बहादारबाद थाना क्षेत्र के बढेड़ी राजपूताना में घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप दो सगे भाईयों पर लगा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बढेडी राजपूतान निवासी राव फैसल ने कहा कि शाकिब, जावेद, आदिल जो कि यूपी के निवासी हैं समेत कई लोग लाठी, डंडों व अवैध हथियारों के साथ जबरदस्ती घर में घुस आए परिवार वालो को बंधक भी बना लिया। परिजनों ने विरोध किया तो गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की गई।
आरोप है कि शिकायतकर्ता और उसके भाई के ऊपर देशी तमंचा तान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।