पंचायत की भूमि पर कंपनी ने बनाई अस्थाई पार्किंग लोगों के विरोध पर हटाई
हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार-रुड़की रोड स्थित पतंजलि योगपीठ के पास एक कंपनी ने पंचायत की भूमि पर बनाई अस्थाई पार्किंग स्थानीय लोगों के विरोध के बाद हट

हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार-रुड़की रोड पर पतंजलि योगपीठ के पास एक कंपनी ने पंचायत की भूमि पर बनाई अस्थाई पार्किंग स्थानीय लोगों के विरोध के बाद हटा दी है। आगामी 26 अप्रैल से तक पार्किंग कंपनी में बनाई जाएगी। पुलिस हस्तेक्षप के बाद स्थानीय लोग वापस लौट गए। बुधवार को शांतरशाह के कई लोग कंपनी के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने अस्थाई पार्किंग को हटा दिया। स्थानीय निवासी अंकित नोटियाल ने 25 फरवरी में कंपनी की तरफ से पंचायत की भूमि पर अवैध पार्किंग बनाने की उपजिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।