गंगा घाट से लेकर बाजार तक श्रद्धालुओं की भीड़
रविवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। हरकी पैड़ी और गंगा घाटों पर लोग डुबकी लगाते नजर आए। शहर की सड़कों और हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए...

शहर में रविवार को शनिवार जैसा ही हाल देखने को मिला। हरकी पैड़ी से लेकर आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। रविवार को हरिद्वार शहर की सड़कों से लेकर हाईवे तक वाहनों का दबाव शनिवार की अपेक्षा और अधिक बढ़ गया। हाईवे पर सुबह से ही वाहनों रेंगकर चलते नजर आए। जबकि, शहर की आंतरिक सड़कों का हाल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जबकि, यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए यातायात पुलिस और सीपीयू पसीना बहाते दिखी। चारधाम यात्रा और बच्चों के स्कूलों में गर्मियों के अवकाश का सीधा असर हरिद्वार में दिख रहा है।
रविवार को भी हरिद्वार शहर आसपास के इलाकों के साथ ही बाहरी राज्यों से काफी संख्या में आये श्रद्धालुओं से भरा रहा। हरकी पैड़ी और उसके आसपास के गंगा घाट, मालवीय घाट, नाई सोता घाट, सुभाष घाट पर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते नजर आये। वहीं, हरकी पैड़ी, बड़ा बाजार, मोती बाजार, रामघाट बाजार, विष्णु घाट बाजार, अपर रोड बाजार में यात्रियों की भीड़ से व्यापारी भी खुश नजर आए, लेकिन वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण हाईवे और आंतरिक सड़कों पर वाहनों का दबाव तो देखने को मिला। वाल्मीकि चौक से बिरला घाट को जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लगी मिली। जबकि, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था को सुचारु करते नजर आए। जबकि, हाईवे पर भी वाहन रुक-रुक कर चले। रोड़ी बेलवाला चौकी के निकट हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार लगती रही। हाईवे पर इस स्थान पर वाहन रेंगते नजर आए। यह स्थिति वीआईपी घाट से केबल वाले पुल तक देखने को मिली। सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पुलिस पसीना बहाती नजर आई। कुल मिलाकर शहर की अंदरूनी सड़कों और हाईवे पर जाम ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की परेशानी दूसरे दिन भी बढ़ाए रखी। हरकी पैड़ी पर खराब व्यवस्था रविवार को हरकी पैड़ी पर बहुत अधिक भीड़ थी, हरकी पैड़ी से मालवीय घाट पर जाने वाले पुल पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस भीड़ में आवारा पशु भी घूमता दिखा। जबकि कई बार भीड़ में चल रहे आवारा पशु से श्रद्धालु बचने के लिए इधर उधर भागते भी दिखे। ऐसे में भीड़भाड़ वाले इलाके में आवारा पशु के चलते भगदड़ मचने पर कोई बड़ी घटना भी घट सकती है। सर्विस लेन पर भी जाम चंडीघाट पुल से ओम बैरागी कैंप को जाने वाले सर्विस लेन पर वाहनों की लम्बी कतार रह रहकर लगती रही। जिसके कारण इस सर्विस लेन पर भी रविवार को कई बार जाम की स्थिति बनती रही। जबकि मौके पर मौजूद सीपीयू की टीम लगातार यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाती दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।