एसएसपी ने बहादराबाद का वार्षिक निरीक्षण
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बहादराबाद पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई और थाने के सभी हिस्सों का निरीक्षण किया। विवेचनाओं और...

हरिद्वार, संवाददाता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बहादराबाद का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसएसपी के निरीक्षण में साफ-सफाई साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने के सभी हिस्सों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई के उच्च मानकों को बनाए रखने के निर्देश दिए। मालखाने में मुकदमों से संबंधित माल को सुव्यवस्थित तरीके से रखने और संबंधित मुकदमों का स्पष्ट अंकन करने के निर्देश दिए गए। लम्बित विवेचनाओं और शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।