अघोषित विद्युत कटौती बंद न होने पर आंदोलन की चेतावनी
हरिद्वार,संवाददता। महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने बैठक कर जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर अवगत करवाते हुए विद्युत विभाग की कार्यशैली पर रो

हरिद्वार, संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने बैठक कर लगातार बिजली कटौती को लेकर रोष जताया। कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते व्यापारियों और आम जनता को कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। व्यापारियों ने कहा कि गर्मी सीजन शुरू हो चुका है तथा प्रशासन यात्रा सीजन की तैयारी में लगा हुआ है लेकिन ऊर्जा निगम की ओर से उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार, हरकी पैड़ी से सटे बाजारों में लगातार बिजली कटौती की जा रही है। लाइनों की मरम्मत के नाम पर बिना सूचना के कई कई घंटें बिजली सप्लाई बाधित की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।