Heavy Rain in Haridwar Provides Relief from Heat but Causes Waterlogging Issues बारिश से सड़कों पर भरा पानी, चलना हुआ मुश्किल, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsHeavy Rain in Haridwar Provides Relief from Heat but Causes Waterlogging Issues

बारिश से सड़कों पर भरा पानी, चलना हुआ मुश्किल

हरिद्वार में रविवार को हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली, लेकिन सड़कों पर जलभराव और कीचड़ ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया। हाईवे और औद्योगिक क्षेत्र में पानी जमा होने से वाहन चालकों और उद्यमियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 25 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से सड़कों पर भरा पानी, चलना हुआ मुश्किल

धर्मनगरी में रविवार को हुई बारिश के बाद शहरवासियों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन सड़कों के किनारे जमा पानी और कीचड़ ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया। हाईवे से लेकर अन्य सड़कों पर हुए जलभराव से वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हरिद्वार के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र की सड़क पर जमा कीचड़ से उद्यमियों और कामगारों को परेशानी झेलनी पड़ी। शनिवार को गर्मी की तपन ने लोगों को परेशान किए रखा था, लेकिन रविवार सुबह से ही घने काले बादल आसमान में छा गए और सुबह करीब सात बजे झमाझम बारिश भी हरिद्वार में शुरु हो गई।

बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से तो फोरी राहत दी लेकिन बारिश के पानी के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी। हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले हाईवे पर रोड़ी बेलवाला चौकी के निकट बने ओवर ब्रिज के पास काफी मात्रा में बारिश का पानी हाईवे पर जमा हो गया। जिस पर हाईवे पर चलने वाले तेज वाहनों के कारण पानी की बौछार सर्विस लेन में खड़े लोगों तक भी पड़ती दिखी। वहीं, हाईवे पर जमा पानी का असर वाहनों की रफ्तार पर भी पड़ता दिखा। जबकि बैरागी कैंप के निकट सर्विस लेन और ज्वालापुर से वाल्मीकि चौक को जाने वाले बाईपास मार्ग पर भी हनुमान मंदिर के पास सड़क पर बारिश का पानी जमा था जो कि आने जाने वाले वाहनों के लिए समस्या बना रहा। वहीं हरिद्वार के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र में बारिश के बाद सड़क पर कीचड़ जमा हो गया। इस क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का कार्य होने के बाद सड़क नहीं बनायी गई। जिसके चलते रविवार को हुई बारिश के बाद सड़क की मिटटी कीचड़ में तब्दील हो गई। जबकि रविवार को अधिकतर फैक्ट्री में अवकाश होने के कारण कर्मचारी नहीं आये। लेकिन उसके बाद भी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष वैद्य एमआर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नरेश जैनर, गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी वर्तमान उपाध्यक्ष अनिल बवेजा, गुरमीत सिंह, महासचिव अजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुभाष जैनर का कहना है कार्य की धीमी गति के कारण ही यह समस्या सामने आ रही है। कहा कि लगता है ऐसे में आगे मानसून की बरसात में तो हम लोगों की दिक्कत और बढ़ने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।