आचार्य किशोरी दास वाजपेयी हिन्दी के मूर्धन्य विद्वान थे: प्रो. शास्त्री
हरिद्वार, संवाददाता।आचार्य किशोरी दास वाजपेयी हिन्दी के मूर्धन्य विद्वान थे: प्रो. शास्त्रीआचार्य किशोरी दास वाजपेयी हिन्दी के मूर्धन्य विद्वान थे: प्

हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि आचार्य किशोरी दास वाजपेयी हिन्दी के मूर्धन्य विद्वान थे। उनका योगदान हिन्दी साहित्य के साथ-साथ देश की आजादी में भी रहा है। वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। हिन्दी प्रोत्साहन समिति उत्तराखंड इकाई की ओर से आयोजित बैठक में प्रो. शास्त्री ने कहा कि विवि में आचार्य किशोरी दास वाजपेयी के हिन्दी और संस्कृत भाषा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान को लेकर शोधपीठ का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पीठ स्थापित होने से हिन्दी के शोध छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।