टेम्पो ट्रेवलर का टायर धंसा, बाल बाल बचे श्रद्धालु
- व्यापारी सीवर लाइन का कार्य करने वाली एजेंसी से नाराज टेम्पो ट्रेवलर का टायर धंसा, बाल बाल बचे श्रद्धालु टेम्पो ट्रेवलर का टायर धंसा, बाल बाल बचे श्

भूपतवाला में सीवर लाइन बिछाने का कार्य कर रही एजेंसी की लापरवाही से चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं का वाहन सड़क पर पलटने से बच गया। श्रद्धालुओं से भरी बस में महिलाएं और बच्चे घबरा कर चिल्लाने लगे। इसमें बच्चों की जान भी बाल-बाल बची। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के साथ स्थानीय लोगों ने काम करवा रही एजेंसी की लापरवाही पर आक्रोश जताया। मौके पर कई होटल स्वामियों और स्थानीय निवासियों की बिजली भी बंद थी और सड़क पर बिखरी टूटी लाइन में करंट दौड़ रहा था। पानी लाइन टूटी हुई थी। किसी तरह क्रेन की मदद से सड़क धंसने से फंसे वाहन को बाहर निकाला गया।
सामाजिक कार्यकर्ता कपिल जौनसारी ने बताया कि पिछले कई दिन से शहर की सड़कों को जगह-जगह खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे यात्री चोटिल हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।