चाकू लेकर घूम रहे तीन को पकड़ा
हरिद्वार पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे तीन आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। एसओ कनखल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि जियापोता से जमालपुर जाने व

हरिद्वार। पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे तीन आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। एसओ कनखल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि जियापोता से जमालपुर जाने वाले रास्ते किशनपुर चौक के पास से आरोपी रवि निवासी निवासी किशनपुर थाना कनखल को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। इधर शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि राजीव कुमार निवासी कमलापुर मेहराब खान नबाव गंज थाना कुलडिया जिला बरेली यूपी को शहर क्षेत्र से और चमगादड़ टापू पानी की टंकी के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए आरोपी नरेश निवासी ग्राम कोटडा थाना राजोल जिला केथल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी लेने पर दोनों के पास से चाकू बरामद हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।