सफल अध्यापक बनने के लिए ज्ञान एवं प्रशिक्षण अंतिम सीढ़ी
हरिद्वार, संवाददाता।सफल अध्यापक बनने के लिए ज्ञान एवं प्रशिक्षण अंतिम सीढ़ीसफल अध्यापक बनने के लिए ज्ञान एवं प्रशिक्षण अंतिम सीढ़ीसफल अध्यापक बनने के

हरिद्वार, संवाददाता। दयानंद स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में बीपीएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षु अध्यापकों की विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इसमें शिवकुमार चौहान ने बताया कि यह कार्यशाला प्रशिक्षुओं के कैरियर में विशेष महत्व रखती है। विषय में निपुण तथा सफल अध्यापक बनने के लिए ज्ञान एवं प्रशिक्षण प्राप्त करना ही लक्ष्य की अंतिम सीढ़ी है।बताया कि एक सफल अध्यापक अपने शिक्षण काल के अनुभव तथा अध्यापन कुशलता की जरूरत को पूरा करते हुये शिक्षार्थी को निपुण बनाने का प्रयास करता है। इस कारीगरी में कामयाब होने वाला ही सफल अध्यापक बनता है। प्रशिक्षण सत्र में प्रियरंजन, देवराज रॉय, हितिक शर्मा, प्रणव, विशाल निगम, अमन रावत, दीपक जैमिनी, शंशांक, सुचित सोनारे, अमित गिरी, बंटी सोनारे, अमन रावत, माहित गोसाई, कुलवंत, रविकान्त, शुभम, अर्जुन साह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।