भूपतवाला स्थित श्रीचेतन ज्योति आश्रम में आयोजित गुरूजन स्मृति समारोह में संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी वागीश्वरानंद महाराज का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
भूपतवाला स्थित श्रीचेतन ज्योति आश्रम में गुरूजन स्मृति समारोह में संत समाज ने स्वामी वागीश्वरानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संतों ने पहलगाम आतंकी हमले पर रोष प्रकट करते हुए केंद्र...

भूपतवाला स्थित श्रीचेतन ज्योति आश्रम में आयोजित गुरूजन स्मृति समारोह में संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी वागीश्वरानंद महाराज का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान संत महापुरूषों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग भी की। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार धर्म और संतों की नगरी है। ब्रह्मलीन स्वामी वागीश्वरानंद महाराज संत समाज की दिव्य विभूति थे। समाज को धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी को ब्रह्लीन स्वामी वागीश्वरानंद महाराज के दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।