मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट के मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पथरी, संवाददाता। मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट के मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट के मामले में युवक के खिलाफ मुकद

पथरी, संवाददाता। बादशाहपुर के शिव मंदिर में चोरी के लिए घुसे युवक ने मंदिर के पुजारी को मारकर घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बादशाहपुर शिव मंदिर में शुक्रवार को एक युवक घुसा था। युवक जब मंदिर में सामान इधर-उधर कर रहा था तो मंदिर के पुजारी ने उसे देख लिया और पकड़ने का प्रयास किया। पुजारी के विरोध करने पर उसने नारियल से प्रहार कर दिया उन्हें घायल कर दिया। घायल पुजारी ने शोर मचाया तो आसपास से कुछ लोग मंदिर में पहुचे ओर पुजारी को बचाया ओर युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो युवक ने ग्रामीणों को दांतों से काटकर घायल कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।