Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsSSP Listens to Public Complaints in Kashi Pur 32 Issues Registered
एसएसपी ने जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं
काशीपुर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एक शिविर में 32 शिकायतें सुनीं और अधीनस्थों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी कार्यालय में आयोजित इस शिविर में कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 29 April 2025 06:43 PM

काशीपुर। एसएसपी ने शिविर में समस्याएं सुनीं। इस दौरान 32 शिकायतें दर्ज की गई उन्होंने अधीनस्थों को जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा डिजाइन सेंटर स्थित एएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 32 लोगों ने कार्रवाई को लेकर प्रार्थना पत्र दिए। इसके बाद एसएसपी ने अधीनस्थों को उक्त मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी अभय सिंह, जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल, थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर चौहान समेत आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।