Tragic Road Accident Truck Hits Biker Mother Dies Son and Daughter Injured in Kashi Pur सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्धा की मौत, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTragic Road Accident Truck Hits Biker Mother Dies Son and Daughter Injured in Kashi Pur

सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्धा की मौत

मां व बेटा बेटी के साथ अपने घर वापस आ रहे ऊर्जा निगम कर्मी की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कर्मी व उसकी ब

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 12 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्धा की मौत

काशीपुर, संवाददाता। शनिवार को मां व बेटा-बेटी के साथ घर लौट रहे ऊर्जा निगम कर्मी की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कर्मी व उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक को हिरासत में लिया है। कुंडेश्वरी निवासी रविंद्र सिंह (48) पुत्र ब्रह्मपाल गदरपुर में ऊर्जा विभाग में कार्यरत हैं। वह शनिवार की शाम अपनी मां 65 वर्षीय जगरोशनी देवी , 10 वर्षीय बेटी गार्गी व 13 वर्षीय बेटे लक्ष्य के साथ बाइक परगदरपुर से कुंडेश्वरी स्थित अपने घर आ रहे थे। बाजपुर रोड स्थित जैतपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जगरोशनी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि रविंद्र सिंह व गार्गी गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची आईटीआई पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार लक्ष्य (13) सकुशल बच गया। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत हो गई है। टीम के द्वारा दो घायलों एलडी भट्ट राजकीय में चिकित्सालय में भर्ती कराया है। ट्रक व चालक को कब्जे में लिया है। अभी फिलहाल तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।