केदारनाथ धाम में DJ पर डांस, मस्ती और हल्ला; वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन
केदारनाथ धाम का वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रप्रयाग प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से पवित्रता भंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Chardham Yatra Kedarnath: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। केदारनाथ कैंपस में डीजे की धुन पर कुछ यात्रियों का ग्रुप डांस, मस्ती और हल्ला करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त ऐक्शन लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विदित हो कि रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को दर्शनार्थ खोले गए थे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई और गंगोत्री-यमुोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार, केदारनाथ मंदिर परिसर में नाच-गाने का वायरल वीडियो धाम के कपाट खुलने से पहले का है।
वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रप्रयाग प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से पवित्रता भंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। धाम की पवित्रता को ठेस पहुंचने और वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।
पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों की तलाश की जा रही है। बताया कि आरोपियों के नियमानुसार ऐक्शन लिया जाएगा। दूसरी ओर, पुलिस-प्रशासन की ओर से चारधाम यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
डीजे की धुन पर डांस गाना और मस्ती
केदारनाथ मंदिर परिसर में डीजे की धुन पर डांस, गाना और मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। डांस के साथ ही युवक हो-हल्ला करते हुए जोर-जोर से शोर भी मचा रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह वीडियो कपाट खुले के बाद का नहीं है।
वायरल वीडियो फॉरवर्ड नहीं करने की अपील
चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ होने के साथ ही भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शनार्थ को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। यात्री विशेषकर युवा वर्ग रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता है। पुलिस की ने आम जनमानस से अपील है कि वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है इसलिए वीडियो को प्रचारित-प्रसारित न करें।
बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में मोबाइल फोन बैन, रिल्स बनाने पर 5000 जुर्माना
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति-बीकेटीसी (BKTC) ने उत्तराखंड में चारों धामों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कड़ा फैसला लिया है। बदरीनाथ और केदारनाथ धामों के मंदिर कैंपस पर रील्स बनाने पर पांबदी लगा दी गई है। मोबाइल फोन को जब्त करने से लेकर 5000 रुपये का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर विशेष नजर
चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पुलिस-प्रशासन सहित बीकेटीसी के सदस्य द्वारा यूट्यूबर एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर नजर रखे हुए हैं ताकि धामों की पवित्रता के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके। बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि बदरीनाथ के बाद केदारनाथ में फोन के इस्तेमाल पर सख्ती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।