वार्षिकोत्सव आरंभ
उत्तरी झण्डी चौड़ स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह की शुरुआत हुई। पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें डिस्पोजेबल ग्लास रेस, रंगोली और...

नगर निगम के अंतर्गत उत्तरी झण्डी चौड़ स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय आठवां वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह आरंभ हो गया है। समारोह के प्रथम दिवस गुरूवार को महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह का आरंभ विवि के प्रतिकुलपति प्रो. डा. पी.एस. राणा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत डिस्पोजेबल ग्लास रेस में हिना ने पहला, सोनिया ने दूसरा और मोहसिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में मनीषा व मोहित ने पहला और यश व साक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। हेयरस्टाइल में हिना, रवीना व आकांक्षा शाह एवं ई-गेमिंग में सार्थक, वंश, कुलदीप,आदित्य व अभिषेक कुमार विजेता रहे।
इस अवसर पर डा. सर्वानंन, अरूण खंतवाल और गुरजंट सिंह सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।