Congress Leader Ranjana Rawat Raises Alarm Over Voter List Manipulation in Municipal Elections सूचना अधिकार के अंतर्गत मांगी सूचनाएं, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCongress Leader Ranjana Rawat Raises Alarm Over Voter List Manipulation in Municipal Elections

सूचना अधिकार के अंतर्गत मांगी सूचनाएं

कांग्रेस नेत्री और नगर निगम चुनाव में महापौर पद प्रत्याशी रंजना रावत ने नगर निगम चुनावों में निगम के कई वार्डों के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 27 March 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
सूचना अधिकार के अंतर्गत मांगी सूचनाएं

कांग्रेस नेत्री रंजना रावत ने नगर निगम चुनावों में निगम के कई वार्डों के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जाने पर रोष व्यक्त किया है। इस संबध में उन्होंने लोक सूचना अधिकारी से छह बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। गुरुवार को इस संबध में तहसील पहुंचकर उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार नगर निगम के दूसरे कार्यकाल में हुए नगर निगम के चुनाव में कई वार्डों में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम गायब किए गए हैं। इस तरह की धांधली लोकतंत्र के लिए चिंताजनक पहलू है, क्योंकि इस कारण बड़ी संख्या में लोग मतदान करने से वचित रह गए। कहा कि कोटद्वार के कांग्रेसी बाहुल्य वार्डों से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, जो चिंताजनक है। कहा कि इस संबध में उनका अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर बलबीर सिंह रावत, महावीर सिंह और शहनाज शम्सी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।