प्रदेश में शराब के नए ठेके खोलने पर रोष
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने प्रदेश में नए शराब के ठेके खोलने का विरोध किया है। परिषद का कहना है कि इससे स्थानीय शांति भंग होने की आशंका है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आग्रह किया है कि शराब के...

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने प्रदेश में शराब के नये ठेके खोलने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि इससे ठेके खुलने वाले स्थानों की शांति भंग होने की आशंका है। इस संबध में बुधवार देर शाम को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा है कि प्रदेश सरकार लगातार नए स्थानों पर शराब के ठेके खोल रही है। इन ठेकों का स्थानीय निवासी विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात को अनसुना किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इन ठेकों को आबादी के बीच खोला जा रहा है, जिससे माहौल खराब होने की आशंका है। इसलिए शराब के नये ठेके नहीं खोले जाने चाहिए और प्रदेश में शराब के जितने भी नए ठेके खोले गए हैं, उनको आबादी से बाहर शिफ्ट किया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में परिषद अध्यक्ष जी के बड़थ्वाल, बलवान सिंह रावत, सी पी डोबरियाल और अनूप बिष्ट आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।