Government Prepares to Demolish 97 Structures in Kalagarh Area for Wildlife Protection कालागढ़ में 97 आवासों के ध्वस्तीकरण की तैयारी में जुटे विभाग, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsGovernment Prepares to Demolish 97 Structures in Kalagarh Area for Wildlife Protection

कालागढ़ में 97 आवासों के ध्वस्तीकरण की तैयारी में जुटे विभाग

कालागढ़ क्षेत्र की केंद्रीय कॉलोनी में 97 आवासों/संरचनाओं के ध्वस्तीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। रामगंगा बांध परियोजना के लिए अनुपयुक्त भूमि को वन विभाग को सौंपने की प्रक्रिया में यह कदम उठाया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 20 Feb 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
कालागढ़ में 97 आवासों के ध्वस्तीकरण की तैयारी में जुटे विभाग

कालागढ़ क्षेत्र की केंद्रीय कॉलोनी में 97 आवासों/संरचनाओं के ध्वस्तीकरण की तैयारी सरकारी विभागों ने शुरू कर दी है। दरअसल, कालागढ़ की रामगंगा बांध परियोजना की आवासीय कालोनियों की अनुपयुक्त भूमि को वन विभाग को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। जिसके चलते केंद्रीय कॉलोनी में जीर्ण-शीर्ण 97 आवासों/संरचनाओं को चिह्नित किया गया है। कालागढ़ के वन क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप कार्रवाई होनी है। इसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है। बताया कि सार्वजनिक सूचना के माध्यम से नोटिस जारी कर दिया गया है। इन संरचनाओं के जीर्ण-शीर्ण होने से वन्यजीवों को भी खतरा बना है। कालागढ़ में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर मानव कल्याण एवं उत्थान समिति ने नैनीताल के हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 17 फरवरी को सुनवाई के दौरान रिक्त पड़े आवासों को ध्वस्त करने पर सहमति बनी। समिति ने ऐसे आवासों के ध्वस्तीकरण पर आपत्ति जताई, जिनमें लोग रह रहे हैं या जिनकी छतें रिक्त आवासों से मिली हैं। समिति के पदाधिकारियों राजेश्वर अग्रवाल, परसुराम, मेराज खान आदि का कहना है कि यहां रह रही जनता के लिए या तो नीति निर्धारित की जाए या उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।