Bhowali CHC Lab Shifted to New Building Female Doctor Appointed भवाली सीएचसी की लैब नए भवन में शिफ्ट, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsBhowali CHC Lab Shifted to New Building Female Doctor Appointed

भवाली सीएचसी की लैब नए भवन में शिफ्ट

भवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लैब नए भवन में शिफ्ट हो गई है और एक महिला डॉक्टर की तैनाती भी की गई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अस्पताल की समस्याओं को उठाया था और उनकी मांग पर लैब का हस्तांतरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 31 Aug 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on
भवाली सीएचसी की लैब नए भवन में शिफ्ट

भवाली, संवाददाता। सीएचसी भवाली की लैब नए भवन में शिफ्ट कर दी गई है। साथ ही एक महिला डॉक्टर की भी तैनाती की गई है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष पकंज अद्वेती शिष्टमंडल के साथ सीएचसी में डॉक्टरों से मिले। कहा कि पूर्व में उन्होंने सांसद, विधायक और सीएमओ के समक्ष सीएचसी की समस्याएं रखी थी। अस्पताल में नया भवन बना था, पर अस्पताल भवन हस्तांतरण नहीं हुआ था। कहा कि उनकी मांग पर शनिवार को लैब हस्तांतरण कर दी गई है। महिला डॉक्टर भी भवाली सीएचसी पहुंच गईं है। कहा, डीएम को भी उन्होंने इस बारे में पत्र दिया था, जिसका तत्काल संज्ञान लिया गया है। मंडल अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि सीएचसी की अन्य समस्याओं को दूर करने को वह जल्द स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात करेंगे। चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि लैब को नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां प्रकाश आर्या, पवन भाकुनी, आशु चंदोला, कंचन साह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।