‘सृजन पीठ को उपयोगी बनाने को कार्ययोजना तैयार करें
भवाली, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के साहित्यिक विस्तार केंद्र महादेवी वर्मा सृजन पीठ का शुक्रवार को कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने औचक निरीक्ष

भवाली, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के साहित्यिक विस्तार केंद्र महादेवी वर्मा सृजन पीठ का शुक्रवार को कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने पीठ के रखरखाव की सराहना की। कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि हिंदी साहित्य की विदूषी कवयित्री महादेवी वर्मा ने रामगढ़ में घर बनवाकर यहां जो साहित्य सृजन किया, वो साहित्य जगत की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने सृजन पीठ को विद्यार्थी-शोधार्थी और साहित्यकारों के लिए और अधिक उपयोगी बनाए जाने की दृष्टि से विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा। पीठ के शैलेश मटियानी पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए इसके बेहतर रखरखाव पर बल दिया। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन अमृतलाल नागर मैमोरियल राइटर्स होम का भी निरीक्षण किया।
पीठ समन्वयक मोहन सिंह रावत ने कहा कि महादेवी वर्मा सृजन पीठ विश्वविद्यालय में स्थापित ऐसा केंद्र है, जिसमें सृजन एवं विचार केंद्रित मुद्दों को लेकर व्यापक विमर्श होता है। यह पीठ देशभर में फैले हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के साहित्य तथा साहित्यकारों को महत्वपूर्ण विमर्श के तहत एकत्र कर उनके बीच संवाद स्थापित करने का कार्य कर रही है। इस दौरान बहादुर सिंह कुंवर भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।