अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए नि:शुल्क पार्किंग की मांग
नैनीताल के बीडी पांडे राजकीय जिला अस्पताल में मरीजों को पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों द्वारा दोपहिया वाहनों की पार्किंग से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई हो रही...

नैनीताल। नगर में बीडी पांडे राजकीय जिला अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मस्जिद के पास स्थित पार्किंग स्थल पर स्थानीय नागरिकों की ओर से दोपहिया वाहन खड़े किए जाने से मरीजों और उनके तिमारदारों को अस्पताल तक पहुंचने में भारी असुविधा हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए आजाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम वंदना सिंह से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि गोलघर चौराहे के निकट बीएम शाह ओपन एयर थिएटर के पास खाली पड़ी जगह को मरीजों और उनके परिजनों के लिए दोपहिया वाहनों की नि:शुल्क पार्किंग के रूप में विकसित किया जाए। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र ही इस विषय में उपयुक्त निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था, चिकित्सा सेवाओं, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण कार्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी डीएम से चर्चा की। इस मौके पर मंच के संस्थापक मोहम्मद खुर्शीद हुसैन ‘आज़ाद, अलमास खानम, हिना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।