नैनी झील में गिरी महिला को पुलिस ने बचाया
नैनीताल पुलिस ने साहस दिखाते हुए एक महिला का जीवन बचाया। महिला मल्लीताल के बोट स्टैंड के पास सेल्फी लेते समय रेलिंग से गिरकर नैनी झील में गिर गई। कांस्टेबल और स्थानीय नाविकों ने तुरंत कार्रवाई करते...

नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने शनिवार देर रात साहस और तत्परता का परिचय देते हुए एक महिला का जीवन बचाकर मिसाल पेश की। जानकारी के अनुसार रात करीब 11.15 बजे मल्लीताल क्षेत्र के बोट स्टैंड के पास प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) निवासी एक महिला सेल्फी लेते समय रेलिंग से फिसलकर नैनी झील में गिर गई। घटना स्थल के समीप पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार, आईआरबी के कांस्टेबल मनोहर सिंह तथा चीता मोबाइल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय नाविकों की मदद से महिला को सुरक्षित झील से बाहर निकाला। जिसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।