Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital s Shri Ram Seva Sabha to Organize Shri Mad Devi Bhagwat Katha on May 5
5 मई से शुरू होगी श्रीमद देवी भागवत कथा
नैनीताल में श्री राम सेवक सभा की बैठक में 5 मई को श्रीमद् देवी भागवत कथा के आयोजन पर चर्चा हुई। कलश यात्रा सभा भवन से शुरू होकर मां नैना देवी मंदिर होते हुए वापस सभा भवन आएगी। कथा का प्रवचन देवेश...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 30 April 2025 12:00 PM

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा नैनीताल की बैठक में श्रीमद् देवी भागवत कथा के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि 5 मई सोमवार को सुबह 9 बजे कलश यात्रा सभा भवन से मां नैना देवी मंदिर होते हुए पुनः सभा भवन तक निकाली जाएगी। जिसके बाद श्रीमद् देवी भागवत कथा की शुरुआत की जाएगी। व्यास देवेश शास्त्री संगीतमय कथा प्रवचन देंगे।13 मई को हवन पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा लगाया जाएगा।बैठक में मुकेश जोशी, विमल चौधरी, बिमल साह, हरीश राणा, कैलाश बोरा, आशीष बजाज, मोहित शाह, विवेक वर्मा, डॉ मनोज पांडे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।