Nainital Sees Rise in Tobacco Addiction Awareness with 900 Seeking Help नैनीताल में हर महीने 75 लोग नशा छोड़ने पहुंच रहे अस्पताल, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Sees Rise in Tobacco Addiction Awareness with 900 Seeking Help

नैनीताल में हर महीने 75 लोग नशा छोड़ने पहुंच रहे अस्पताल

नैनीताल में तंबाकू और धूम्रपान का बढ़ता चलन देखा जा रहा है, लेकिन जागरूकता के कारण लोग इससे बचने का प्रयास कर रहे हैं। हर महीने लगभग 75 लोग नशे की लत छुड़वाने के लिए अस्पताल आते हैं। पिछले एक साल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 5 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
नैनीताल में हर महीने 75 लोग नशा छोड़ने पहुंच रहे अस्पताल

नैनीताल, संवाददाता। पहाड़ों में धूम्रपान और तंबाकू का चलन बढ़ने लगा है, लेकिन जागरूकता के चलते कई लोग इससे दूरी भी बनाना चाह रहे हैं। नैनीताल में हर माह करीब 75 लोग नशे की लत छुड़वाने को अस्पताल पहुंच रहे हैं। बीते एक साल में 900 लोग जिला अस्पताल में काउंसिलिंग कराने पहुंचे हैं। जिनमें से करीब 10 से 15 प्रतिशत की तंबाकू की लत छुड़ाई गई है।

बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल की काउंसलर डॉ. मेघना परवाल ने बताया कि उनके पास स्वेच्छा से तंबाकू छोड़ने की इच्छा रखने वाले व डॉक्टर्स के परामर्श पर तंबाकू छोड़ने के लिए लोग काउंसिलिंग के लिए आते हैं। पिछले एक साल में उन्होंने 900 लोगों की काउंसिलिंग की। इनमें से कई लोग तंबाकू पूरी तरह छोड़ चुके हैं। तंबाकू छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोगों को निकोटिक गम दिया जाता है, जो कि 2 और 4 एमजी का होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।