नैनीताल में हर महीने 75 लोग नशा छोड़ने पहुंच रहे अस्पताल
नैनीताल में तंबाकू और धूम्रपान का बढ़ता चलन देखा जा रहा है, लेकिन जागरूकता के कारण लोग इससे बचने का प्रयास कर रहे हैं। हर महीने लगभग 75 लोग नशे की लत छुड़वाने के लिए अस्पताल आते हैं। पिछले एक साल में...

नैनीताल, संवाददाता। पहाड़ों में धूम्रपान और तंबाकू का चलन बढ़ने लगा है, लेकिन जागरूकता के चलते कई लोग इससे दूरी भी बनाना चाह रहे हैं। नैनीताल में हर माह करीब 75 लोग नशे की लत छुड़वाने को अस्पताल पहुंच रहे हैं। बीते एक साल में 900 लोग जिला अस्पताल में काउंसिलिंग कराने पहुंचे हैं। जिनमें से करीब 10 से 15 प्रतिशत की तंबाकू की लत छुड़ाई गई है।
बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल की काउंसलर डॉ. मेघना परवाल ने बताया कि उनके पास स्वेच्छा से तंबाकू छोड़ने की इच्छा रखने वाले व डॉक्टर्स के परामर्श पर तंबाकू छोड़ने के लिए लोग काउंसिलिंग के लिए आते हैं। पिछले एक साल में उन्होंने 900 लोगों की काउंसिलिंग की। इनमें से कई लोग तंबाकू पूरी तरह छोड़ चुके हैं। तंबाकू छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोगों को निकोटिक गम दिया जाता है, जो कि 2 और 4 एमजी का होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।