Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsTaxi Union Demands Return to Previous Toll and Parking Rates in Nainital
टोल टैक्स और पार्किंग शुल्क पूर्व की तरह करने की मांग
भवाली में टैक्सी यूनियन ने नैनीताल में टोल टैक्स और पार्किंग शुल्क की दरें पूर्व के अनुसार निर्धारित करने की मांग की है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शोषण बंद नहीं किया, तो टैक्सी और अन्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 6 April 2025 07:54 PM

भवाली। टैक्सी यूनियन ने नैनीताल में टोल टैक्स व पार्किंग शुल्क की दरें पूर्व के अनुसार निर्धारित करने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द ऐसा नहीं हुआ तो वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। यूनियन उपाध्यक्ष संजय लोहनी ने कहा कि यदि प्रशासन शोषण करना बंद नहीं करेगा, तो टैक्सी वाहनों का संचालन ठप किया जाएगा। इसके अलावा शटल सेवा, सरकारी वाहन, स्कूल वाहन का भी संचालन बंद किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।