Only few days left for Uttarakhand Chardham yatra Chief minister pushkar singh Dhami said devotees will not be trouble उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने में बस कुछ दिन बाकी, CM पुष्कर सिंह धामी बोले-भक्तजन नहीं होंगे परेशान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Only few days left for Uttarakhand Chardham yatra Chief minister pushkar singh Dhami said devotees will not be trouble

उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने में बस कुछ दिन बाकी, CM पुष्कर सिंह धामी बोले-भक्तजन नहीं होंगे परेशान

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि चारधाम यात्रा न केवल श्रद्धा की यात्रा हो, बल्कि सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से भी एक मिसाल बने।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने में बस कुछ दिन बाकी, CM पुष्कर सिंह धामी बोले-भक्तजन नहीं होंगे परेशान

उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक यात्री को सहज और सुगमता से दर्शन कराने की पुख्ता व्यवस्था होगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रा की सभी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों को 24 अप्रैल तक सभी तैयारियों को पूरा कर लेने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष यात्री सुविधाओं में काफी सुधार किया गया है।

ये भी पढ़ें:17 लाख तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों में यहां ज्यादा दर्शन

पिछले साल की यात्राकाल की समीक्षा करते हुए इस वर्ष व्यवस्थाओं को और बेहतर किया गया है। आगे भी जहां-जहां आवश्यकता होगी, सरकार सुविधाओं का विस्तार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु प्रदेश का अतिथि है।

उनकी सुविधा और सुरक्षा का उसी प्रकार से ध्यान रखा जाए। यात्री सुविधाओं को प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे। तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। मालूम हो कि इस वर्ष चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है।

ये भी पढ़ें:चारधाम से पहले साइबर ठग एक्टिव, केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर ऐसे फर्जीवाड़ा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि चारधाम यात्रा न केवल श्रद्धा की यात्रा हो, बल्कि सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से भी एक मिसाल बने। राज्य में आने वाले प्रत्येक यात्री को उनके आराध्य देवों का दर्शन का सरल, सुगम और सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्रतिबद्धता है।

तैयारी चारधाम यात्रा की

-यात्रा मार्ग को 15 सुपर और 41 सामान्य जोन में विभाजित करते हुए व्यवस्थाएं तय की गई हैं।

- पार्किंग को यात्रियों को मिलेगी राहत, 50 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है इस बार।

- यात्रियों की जांच और सुरक्षा के लिए 700 के करीब नियुक्त किया जा रहा मेडिकल स्टाफ।

- 50 स्थानों पर बनेंगे स्क्रीनिंग सेंटर और 154 एंबुलेंस यात्रा मार्ग पर रहेंगी अलर्ट मोड पर।

- सुरक्षित यातायात को कॉमर्शियल वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाने का काम शुरू।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।