Paramilitary force deployed Uttarakhand Chardham Yatra route first time alert after Pahalgam terrorist attack उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर पहली बार तैनात होगी पैरामिलिट्री फोर्स, पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Paramilitary force deployed Uttarakhand Chardham Yatra route first time alert after Pahalgam terrorist attack

उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर पहली बार तैनात होगी पैरामिलिट्री फोर्स, पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट

सरकार के स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 29 April 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर पहली बार तैनात होगी पैरामिलिट्री फोर्स, पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट

Chardham Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार भी हरकत में आ गई है। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में पहली बार पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती हो सकती है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।

शासन के अनुमोदन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को प्रस्ताव को भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव में पैरामिलिट्री की 10 कंपनी की डिमांड की गई है। इनमें से छह कंपनियां गढ़वाल परिक्षेत्र और चार कंपनियों को कुमाऊं परिक्षेत्र के धार्मिक स्थलों और पर्यटन क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

उत्तराखंड शासन के इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार शीघ्र निर्णय ले सकती है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद से पूरे देश में अलर्ट किया गया है। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में देश ही नहीं बड़ी संख्या में विदेशों से भी लोग शिरकत करते हैं।

ये भी पढ़ें:बद्रीनाथ धाम के अंदर फोटो-वीडियो कॉलिंग पर 5000 जुर्माना, यह है पूरी गाइडलाइन

राज्य सरकार के स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है।

चारधाम यात्रा रूट को 15 सुपर जोन में बांटा

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से चारधाम यात्रा रूट को पहली बार 15 सुपर जोन में बांटा गया है। इसके अलावा, 41 जोन और 137 सेक्टरों में भ्ज्ञी बांटा गया है। इसके साथ ही प्रत्येक सेक्टर में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

हर रूट का सेक्टर और जोनल वाइज प्लान तैयार किया गया है। इसके साथ ही तीन एसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है। चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम प्रभारी एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि की है।

30 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट

उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हो जाएगा। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, जबकि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को दर्शनार्थ खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की ओर से तैयारी पूर कर ली गई है।

चारधाम पर जाने से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

देश-विदेश से उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश, विकसनगर आदि शहरों में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी तीर्थ यात्री को चारधाम यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आपको बता दें कि चारधाम के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले दिन सोमवार को 10 हजार से तीर्थ यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

चारधाम के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।

हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे। हेली सेवा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

2024 में 48 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

2024 में चारों धामों करीब 48 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने सलाह जारी की है। यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन में सही मोबाईल नम्बर दर्ज कराया जाए। धामों पर दर्शन को टोकन जरूर प्राप्त किए जाएं।

मुख्यमंत्री धामी गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गंगोत्री के कपाट खुलने पर 30 अप्रैल बुधवार को शामिल होंगे। वे सुबह नौ बजे देहरादून से हेलीकाफ्टर से हर्षिल के लिए रवाना होंगे और वहां से सड़क मार्ग होते हुए गंगोत्री धाम पहुंचेंगे। सुबह साढ़े दस बजे धाम के कपाट खुलने का वक्त निर्धारित है। मुख्यमंत्री धामी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार शाम को वे जयपुर रवाना हुए और एक शादी समारोह में शामिल हुए। इसके बाद वे रात जयपुर से सीधे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।