छह और सात जून को होगा खैरालिंग कौथिग
कल्जीखाल के मुंडनेश्वर में 6 और 7 जून को ऐतिहासिक खैरालिंग कौथिग (मुंडनेश्वर मेला) आयोजित किया जाएगा। जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति मेले की तैयारियों में जुटी है। मेले में बड़ी संख्या में प्रवासी और...

कल्जीखाल के मुंडनेश्वर में छह व सात जून को ऐतिहासिक खैरालिंग कौथिग (मुंडनेश्वर मेला) आयोजित किया जाएगा। मेले को भव्य रूप देने के लिए इन दिनों जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति तैयारियों में जुटी हुई है। थैर व भेटी गांव से मंदिर में ध्वजा लाई जाएगी। समिति के पदाधिकारियों ने मेले के दौरान मंदिर में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह नेगी, सचिव विवेक नेगी ने कहा कि हर साल की भांति इस बार ऐतिहासिक खैरालिंग कौथिग 6 व 7 जून को आयोजित होगा। बताया कि मेले में बड़ी संख्या में प्रवासी व स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुटती है।
उन्होंने जिला प्रशासन से मेले में पूर्व की भांति व्यवस्थाएं करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।