एबीवीपी ने उठाई रिक्त पदों को भरने की मांग
पिथौरागढ़ के एलएसएम कैंपस में अभाविप ने रिक्त पदों को भरने की मांग की है। छात्रों ने कुलपति को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि प्राध्यापकों की कमी से पढ़ाई में बाधा आ रही है। विभागाध्यक्ष न होने से...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 8 April 2025 01:46 PM
पिथौरागढ़। एलएसएम कैंपस में अभाविप ने रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई है। मंगलवार को कैंपस निदेशक के माध्यम से विद्यार्थियों ने कुलपति को पत्र भेजा। कहा कि विभागों में प्राध्यापकों की कमी से पठन पाठन बाधित हो रहा है। विभागाध्यक्ष न होने से प्रशासनिक व शैक्षणिक कारयों में दिक्कतें आ रही है। जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। एक सप्ताह के भीतर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर एबीवीपी ने आंदोलन की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।