All India Football Tournament to be Held in Pithoragarh Soon पिथौरागढ़ में होगा ऑल इंडिया आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsAll India Football Tournament to be Held in Pithoragarh Soon

पिथौरागढ़ में होगा ऑल इंडिया आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट

पिथौरागढ़ में जल्द ही चतुर्थ ऑल इंडिया आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। डीएम विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सितंबर में प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। इससे स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 8 April 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
पिथौरागढ़ में होगा ऑल इंडिया आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट

पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत के फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें यहां देश भर के फुटबॉलर का खेल देखने का अवसर मिल सकता है। प्रशासन जिले में चतुर्थ ऑल इण्डिया आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट कराने जा रही है। मंगलवार को नगर के जिला कार्यालय सभागार में डीएम विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से आगामी सितंबर माह टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया। डीएम ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक कोर्डिनेशन समिति व खर्च को वित्तीय समिति का गठन करने के निर्देश दिए। साथ ही आयोजन से सम्बन्धित समस्त प्रारम्भिक तैयारियां करने व देश की प्रमुख टीमों से सम्पर्क कर टूर्नामेन्ट की तिथि निर्धारित करने को भी कहा है। डीएम ने कहा कि जनपद में राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेन्ट का आयोजन करने से सीमांत के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को फुटबॉल खेल देखने का मौका मिलेगा। कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से यहां खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन व स्थानीय खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा। कहा कि प्रति तीन वर्ष के अन्तराल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को आयोजित किये जाने के प्रयास किए जाएंगे। बता दें कि इससे पूर्व जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से जनपद में वर्ष 2011, 2015 व 2017 में तीन बार राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया जा चुका है।

ये रहे शामिल

एडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम यशवीर सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत, सचिव मनोज कुमार पुनेठा, रिटायर्ड जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, फुटबॉलर संजय मल्ल, भूपेन्द्र सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, भुवन चन्द्र, धनंजय सिंह महर, सौरव कुमार, विशाल नगरकोटी, सागर नगरकोटी, नीरज तड़ागी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।