एआरटीओ ने मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का औचक निरीक्षण किया
पिथौरागढ़ में एआरटीओ प्रशासन अभिनव गहतोड़ी ने मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 90 से 95 फीसदी स्कूल मानकों पर खरे उतरे, जबकि कुछ को सुधारने के निर्देश दिए गए।...

पिथौरागढ़। नगर में संचालित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का एआरटीओ प्रशासन अभिनव गहतोड़ी ने औचक निरीक्षण किया। एआरटीओ प्रशासन गहतोड़ी विभागीय टीम के साथ शहर के मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण करते हुए संचालकों से आवश्यक जानकारी ली। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि ड्राइविंग स्कूल 90 से 95 फीसदी पैमानों पर खरे उतरे हैं। कहा कि जिन पैमानों पर स्कूल अभी पीछे हैं, उनको सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। टीम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह नेगी, संभागीय निरीक्षक राजेश कुमार, डीबीए रोशन कुमार मौजूद रहे।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।