संक्रामक रोगों से बचाव को अलर्ट मोड में रहे: भट्ट
पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। उन्होंने सीजनल वायरल, डेंगू, और चिकनगुनिया से बचाव की जानकारी ली। भट्ट ने 108...
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने बैठक ली। गुरुवार को नर्सिंग कॉलेज के स्थित हाल में हुई बैठक के दौरान भट्ट ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने सीजनल वायरल, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी लेते हुए संक्रामक रोगों व इस प्रकार की अन्य बीमारियों से बचाव को लेकर अलर्ट मोड में तैयार रहने के निर्देश दिए। भट्ट ने 108 एम्बुलेंस के रिस्पांस टाइम, अस्पतालों में प्रतिदिन अलग रंग की बेडशीट बदले जाने, आयुष्मान कार्ड से मरीजों को मिल रहे निशुल्क उपचार, सरकार की ओर से चलाई जा रही निःशुल्क जांच योजना, आरबीएसके टीम की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी ली। बाद में उन्होंने सीएमएसडी स्टोर का निरीक्षण भी किया। यहां मेयर कल्पना देवलाल, सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मदन बोनाल, डॉ. ललित भट्ट, डॉ. स्वाति कांडपाल, विवेक कुमार, हिमानी पंत, इंदु, भास्कर, मोहित पंत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।