छात्र-छात्राओं को उद्यमिता का महत्व बताया
गणाई गंगोली राजकीय महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। नोडल अधिकारी शीतल आर्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और छात्रों को उद्यमिता के महत्व के बारे में...

बेरीनाग। गणाई गंगोली राजकीय महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। गुरुवार को नोडल अधिकारी शीतल आर्य ने विधिवत दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के महत्व के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक विनय यादव और ललित चौबे ने छात्र-छात्राओं को रोजगार के नये नए आयामों से अवगत कराया। यहां प्राचार्य प्रो. सिद्धेश्वर सिंह, डॉ. नवीन चन्द्र, डॉ. गणेश चन्द, डॉ. पूजा चन्द, डॉ. पूनम मियान, डॉ. प्रमिला विश्वास, डॉ. अंकिता टम्टा, डॉ. कल्पना जोशी, जीवन बोरा, विनोद बोरा, मनोज उप्रेती, मनीष कुमार, गोपाल चन्द्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।