तोड़फोड़ करने वाले की पहचान बताने वाले को पुरस्कार
डीडीहाट में सार्वजनिक शौचालय में तोड़फोड़ की गई। नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल ने इस घटना की जांच के लिए पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने तोड़फोड़ करने वालों की पहचान बताने वाले को पुरस्कार देने की...
डीडीहाट। नगर के सार्वजनिक शौचालय में अरातक तत्वों ने तोड़फोड़ की। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल ने नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य बाजार के बीच स्थित सार्वजनिक शौचालय को नुकसान पहुंचाया गया है। पालिकाध्यक्ष ने तोड़फोड़ करने वालों की पहचान बताने वाले को पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने आमजन से पालिका की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है। इधर मामले में पालिका ने पुलिस कको भी शिकायती पत्र दिया है। यहां ईओ सूरज कुमार, अभियंता पीएस माहरा, सभासद दीवान साही, रवी डसीला, जगत कन्याल, राजू बोरा, हिमांशु चुफाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।